लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच तकरार देखी गई। इसके बाद कोहली और गौतम गंभीर के बीच बवाल हो गया। गंभीर और कोहली के बीच हुआ झगड़ा अभी तक चर्चा में बना हुआ है। इस बीच इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने इस विवाद पर कुछ ऐसा कह दिया जो गौतम गंभीर को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी तीखी आलोचना की है।
इकाना स्टेडियम में एलएसजी बनाम आरसीबी मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर की बीच हुई कहासुनी को न्यूज के दौरान पत्रकार रजत शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। रजत शर्मा को 47 सेकंड के वायरल वीडियो में यह कहते हुए स्पष्ट सुना जा सकता है कि, ‘चुनाव लड़कर एमपी बनकर गौतम गंभीर का अहंकार और भी बढ़ गया।’ उन्होंने न्यूज पढ़ते हुए आगे कहा कि, ‘विराट की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है, ये ग्राउंड में साफ-साफ एकबार फिर नजर आया। विराट कोहली ऐसे प्लेयर हैं, जो हमेशा एग्रेसिव रहते हैं। इसलिए उन्होंने गौतम गंभीर को बराबर का जवाब दिया, लेकिन कुल मिलाकर गौतम गंभीर ने जो किया वो स्पोर्ट में स्पिरिट के खिलाफ है न एक फॉरमर प्लेयर को शोभा देता और न ही एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को। ऐसी घटनाओं से क्रिकेट को नुकसान होता है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर रजत शर्मा को दिया जवाब
गौतम गंभीर ने इस न्यूज के बाद ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। गंभीर ने ट्टीट कर लिखा ‘दबाव’ का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी क्रिकेट की चिंता का नाम लेकर पीआर को बेचने के लिए उत्सुक है! यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।’
दरअसल रजत शर्मा ने लगभग 20 महीने के लिए DDCA के प्रेसिडेंट की पोस्ट संभाली थी और नवंबर 2019 में इससे इस्तीफा देते हुए कहा था, ‘यहां का क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन दबाव और खींचतान से भरा हुआ है। मुझे लगता है कि क्रिकेट के इंस्ट्रेस्ट के खिलाफ़ यहां साजिशें चलती रहती हैं। ऐसा लगता है कि मेरे सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ यहां बने रहना संभव नहीं होगा।’ रजत के कार्यकाल के दौरान उनकी जनरल सेक्रेटरी विनोद तिहारा से नहीं बन रही थी। तिहारा की DDCA संगठन पर अच्छी पकड़ थी और इन दोनों के बीच के मतभेद पब्लिक के सामने थे।