यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, सीएम योगी और मायावती ने डाला वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में राज्य के नौ मण्डलों के 37 जिलों में आज मतदान हो रहा है। गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरू हुए और शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुबह सुबह ही मतदान किया जबकि बसपा सुप्रिमो मायावती भी लखनऊ में वोट डालने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में अपनी पार्टी की जीत उम्मीद जताई।

लखनऊ में वोट डालने पहुंची बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, “हमारी पार्टी इस चुनाव को बिना किसी दूसरी पार्टी के समर्थन के अकेले लड़ रही है। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और हमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। मैं चाहती हूं कि राज्य के सभी नागरिक इस चुनाव में अपना वोट डालें।” वहीं निकाय चुनाव के लिए वोट डालने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “आज नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। भारत माता की जय!”

चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पहले दौर में ही पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और सीएम योगी के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर दोनों ही जगहों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। 2017 के निकाय चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय था, लेकिन बीजेपी का पलड़ा भारी रहा।

बता दें निकाय चुनाव के पहले चरण में 10 नगर निगमों के 10 महापौर व 830 पार्षदों के अलावा 104 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों और 2776 सदस्य और 276 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3682 सदस्यों के लिए कई जगहों पर पहले चरण के लिए कुल दो करोड़ 40 लाख 7 हजार 643 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें कुल पुरुष वोटर-एक करोड़ 27 लाख 70 हजार 963 और कुल महिला वोटर-एक करोड़ 12 लाख 36 हजार 680 हैं।

Exit mobile version