इंडोनेशिया के टूर के नाम पर ट्रेवल कम्पनी ने 1.50 लाख रुपये ठगे

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में एक ट्रैवेल एजेंट ने दिल्ली लाजपत नगर के एक दंपती को इंडोनेशिया की यात्रा कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। एजेंट ने न तो उन्हें टिकट दिए और न ही रुपये लौटाए। मामले में उन्होंने नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है।

लाजपत नगर निवासी भवानी भटेजा का कहना है कि उन्होंने पत्नी के साथ इंडोनेशिया जाने का प्लान बनाया। टूर पैकेज के लिए उनका संपर्क ब्यू वोयाज कंपनी से हुआ, जिसका ऑफिस गाजियाबाद के वैशाली में बताया गया। भवानी भटेजा ने बताया, कंपनी के पीयूष जोशी ने एक आकर्षक सौदे के साथ टूर पैकेज की पेशकश की और ईमेल पर पूरा टूर साझा किया। उन्होंने भवानी की ईमेल पर एक सुंदर तस्वीर भी दिखाई। 25 दिसंबर 2022 से दो जनवरी 2023 तक के टूर के लिए ब्यू वोयाज प्राइवेट लिमिटेड के पीयूष जोशी ने उन्हें पैकेज दिया। जिसके बाद भवानी और उनकी पत्नी इस टूर पैकेज पर राजी हो गए। दो बार में करीब 1 लाख 52 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिए गए।

उन्होंने एयर टिकट के लिए पीयूष से संपर्क किया तो उसने फोन उठाने बंद कर दिए और मैसेज का रिप्लाई भी नहीं किया। इसके बाद पीड़ित ने इंडोनेशिया के होटल में संपर्क किया तो पता चला कि होटल की डिटेल फर्जी भेजी गई है। उनके नाम पर होटल की बुकिंग नहीं हुई है। बाद में उन्होंने नंदग्राम पुलिस से शिकायत की। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version