दिल्ली/गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। XUV-500 ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी। इसमें एक युवक उछलकर कार की छत पर आ गिरा। इसके बाद कार वाले ने उसे लेकर दिल्ली की सड़कों पर करीब तीन किलोमीटर तक कार दौड़ाई। हादसे में युवक की मौत हो गई। शनिवार देर रात हुए इस हादसे का वीडियो बुधवार को सामने आया है।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक सोसाइटी निवासी संजय वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं। संजय वर्मा का 22 साल का बेटा दीपांशु अपने फुफेरे भाई मुकुल के साथ शनिवार रात को दिल्ली के पॉश कनॉट प्लेस इलाके से घर वापस आ रहा था। तभी केजी मार्ग-टॉलस्टाय मार्ग की रेड लाइट पर एक काले रंग की कार ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके बाद मुकुल घायल होकर वहीं गिर गया जबकि दीपांशु कार की छत पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। हद तब हो गई जब टक्कर मारने वाला शख्स कार रोकने की बजाए उसे दौड़ाता रहा।
घटना के दौरान एक चश्मदीद मोहम्मद बिलाल ने अपनी स्कूटी से कार का पीछा किया और उसने घटना का वीडियो भी बनाया, वह हॉर्न बजाकर चिल्लाता रहा लेकिन आरोपियों ने कार नहीं रोकी। तीन किलोमीटर दूर दिल्ली गेट पर जाकर गाड़ी के ऊपर लेटे लड़के को नीचे फेंक कर फरार हो गए। इसके बाद घायल दीपांशु को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बाइक को टक्कर मारने वाले आरोपी का नाम हरनाम सिंह है, जो प्रोपर्टी डीलर है। घटना के दौरान उसके साथ परिवार के दो और लोग गाड़ी में मौजूद थे। आरोपी ने बताया कि वो इस घटना से डर गया था, इसलिए गाड़ी भगाता चला गया। शुरुआती जांच में नशे की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने हरनाम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से मृतक दीपांशु के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि यदि आरोपी समय रहते मानवता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी को रोक लेता तो शायद उनका बेटा उनके बीच में होता। वहीं मृतक के पिता ने कहा कि हमें अस्पताल से बेटे के एक्सीडेंट होने को लेकर फोन आय़ा। हम अस्पताल गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिस लड़के ने हादसे का वीडियो बनाया वो मुझे मिला। वो मुझसे कहने लगा कि बाराखंबा के पास एक्सीडेंट हुआ और लड़का उछलकर गाड़ी की छत पर जा गिरा। मैंने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, मैं उसके पीछे भागा लेकिन गाड़ी वाला नहीं रुका। करीब 3 किमी दूर जाकर दिल्ली गेट के पास गाड़ी रोककर बेटे को नीचे गिरा दिया, जिसके बाद बेटे का सिर फट गया और डेथ हो गई। हादसे में घायल मुकुल की हालत भी गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है।