दिल्ली। 1 मई 2023 यानी मजदूर दिवस के दिन सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दाम में भारी कटौती की है। इसके बाद कई शहरों में गैस सिलेंडर के दाम बदल गए हैं। हालांकि, सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।
देश के 4 महानगरों में यह कटौती 171.50 रुपये की है। नई दरें आज यानी 1 मई से लागू हो गई हैं। तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा। चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपये में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 रुपये का था।
घर में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पटना में अब कमर्शियल एलपीजी की कीमत 2122 रुपये है। कमर्शियल एलपीजी के दामों में अप्रैल में भी कटौती की गई थी। 1 अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी 92 रुपये सस्ती हो गई थी। उससे पहले 1 मार्च को इसके दाम में 350 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी। वार्षिक आधार पर देखें तो दिल्ली में कमर्शियल एलीपीजी के दाम में अब तक करीब 500 रुपये की कटौती कर दी गई है। मई 2022 में कमर्शियल एलपीजी 2355.50 रुपये की थी।
घरेलू एलपीजी
घरेलू रसोई गैस की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.50 रुपये में मिल रही है। पटना में घरेलू गैस का दाम 1201 प्रति सिलेंडर है. घरेलू रसोई गैस की कीमत में 1 मार्च 2023 को बदलाव हुआ था. तब इसे 50 रुपये सस्ता कर दिया गया था।
कैसे तय होती है कीमत
रसोई गैस की कीमत की हर महीने समीक्षा की जाती है। कुछ बातों का ध्यान में रखते हुए समीक्षा होती है और उसी के आधार पर गैस की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती की जाती है।रसोई गैस की कीमत इंपोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) के फॉर्मूले से तय होती है। भारत में रसोई गैस अधिकांशत: आयात पर निर्भर है, इसलिए इसमें गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों का बड़ा असर देखने को मिलता है। रसोई गैस की कच्चा माल क्रूड ऑयल होता है इसलिए कच्चे तेल की कीमत का भी इस पर काफी प्रभाव होता है। भारत में रसोई गैस का बेंचमार्क सऊदी अरामको की एलपीजी प्राइस है। गैस की कीमत में एफओबी, ढुलाई, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी और पोर्ट ड्यू जुड़ी होती हैं।