आमिर खान ने की पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तारीफ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। इस दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तारीफ की।

कॉन्क्लेव में एक्टर आमिर खान ने कहा कि मन की बात प्रोग्राम संवाद का बेहतरीन तरीका है। इस प्रोग्राम का जनता पर बहुत प्रभाव पड़ता है। संवाद के जरिए नेतृत्व कैसे किया जाता है, ये मन की बात सुनकर पता चलता है। इसके जरिए पीएम जनता से अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं, अपने विचार रखते हैं और उन्हें सलाह भी देते हैं। वे बताते हैं कि भविष्य को कैसे देखते हैं और उसमें किस तरह जनता का सहयोग चाहते हैं।

कॉन्क्लेव में एक्टर आमिर खान ने कहा कि मन की बात प्रोग्राम संवाद का बेहतरीन तरीका है। इस प्रोग्राम का जनता पर बहुत प्रभाव पड़ता है। संवाद के जरिए नेतृत्व कैसे किया जाता है, ये मन की बात सुनकर पता चलता है। इसके जरिए पीएम जनता से अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं, अपने विचार रखते हैं और उन्हें सलाह भी देते हैं। वे बताते हैं कि भविष्य को कैसे देखते हैं और उसमें किस तरह जनता का सहयोग चाहते हैं।

देशभर के 100 से ज्यादा लोग कॉन्क्लेव में शामिल हुए
कॉन्क्लेव में आमिर खान के अलावा रवीना टंडन, दीपा मलिक, पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिकी केज, खिलाड़ी निखत जरीन, कहानीकार नीलेश मिश्रा, बिजनेसमेन संजीव भीखचंदानी, टी वी मोहनदास पई भी मौजूद रहे। इनके अलावा देशभर से करीब 100 ऐसे लोग शामिल हुए, जिनका उल्लेख प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के विभिन्न एपिसोड में किया है।​​​​​​

कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति धनखड़​​​​​ ने कॉफी टेबल बुक और प्रसार भारती के पूर्व CEO एसएस वेम्पति की लिखी बुक ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ का भी विमोचन किया। इसमें प्रधानमंत्री की बातचीत के पहलुओं का डाक्यूमेंटेशन किया गया है।

Exit mobile version