खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार देर रात बवाल हो गया। हिंदू युवकों के साथ मुस्लिम युवती कॉफी पीने गई, जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने यवकों के साथ मारपीट करी दी। उनका अपहरण करने का प्रयास किया, इसके बाद माहौल बिगड़ता चला गया। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने चार मुस्लिम युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया तो बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मोघाट थाना व लाल चौक पहुंचे। उन्होंने थाने पर पथराव किया और एकतरफा कार्रवाई के लिए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। पथराव में तीन लोग घायल हो गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। तनाव के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
रविवार दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच आनंदनगर स्थित एक कैफे में 10वीं की छात्रा माता चौक में रहने वाले अपने टीचर सत्यम कुमार वर्मा और परिचित अतुल यादव के साथ रेस्टोरेंट में एक टेबल पर बैठकर जूस पी रही थी। पीड़ित युवक ने बताया कि छात्रा को देख मुस्लिम समाज के कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांध वहां पहुंचे। उन्होंने छात्रा का नाम और पता पूछा और हड़काने लगे। छात्रा हड़बड़ाहट में नाम-पता बताने में डर गई। छात्रा से पूछा कि यहां क्यों बैठी हो, तो उसने कहा कि ये हमारा आपसी मामला है। उसने बताया कि इनमें से एक हमारे टीचर हैं, दूसरे परिचित हैं, लेकिन वे लोग नहीं माने और बुरी तरह मारपीट करने लगे।
मारपीट के शिकार हुए टीचर सत्यम ने उन्हें बताया भी कि छात्रा उनकी स्टूडेंट है। उसका बर्थडे आने वाला है और वह पढ़ाई के लिए कुछ दिन बाद मुंबई जाने वाली है, इसलिए रेस्टोरेंट में पिज्जा और जूस पीने आए हैं, आप लोग गलत समझ रहे हो। लेकिन आरोपियों ने उनकी बात नहीं मानी। पीड़ित शिक्षक और युवक ने बताया कि आरोपियों ने रेस्टोरेंट में छात्रा के अलावा हम दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। आरोपी पीटते-पीटते हमें रेस्टोरेंट से रोड तक लेकर पहुंचे। फिर हमारा अपहरण कर लिया। CCTV फुटेज में आरोपी मुंह पर कपड़ा बांध मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और लड़की और लड़कों को रेस्क्यू कर थाने ले आई। इसके बाद युवती और युवकों की तरफ से अपहरण और मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद भी मामला ठंडा नहीं पड़ा। देर रात कहार वाड़ी क्षेत्र के पार्षद अशफाक सिगड़ युवती को लेकर फिर से थाने पहुंच गए और एफआईआर कराने की मांग करने लगे। उन्होंने पुलिस से कहा कि छात्रा पर दबाव बनाकर FIR करवाई गई है। दोबारा रिपोर्ट लिखो। पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की। इसी दौरान इमलीपुरा की ओर से आए पार्षद समर्थकों ने पथराव कर दिया। थाना परिसर में भी पत्थर फेंके। SP सत्येंद्र कुमार शुक्ल भी थाने पहुंचे। पुलिस ने पार्षद को हिरासत में लिया और भीड़ को लाठियों से खदेड़ा। इसी बीच गांधीनगर में मामूली पथराव हो गया। पुलिस फोर्स दल-बल के साथ गांधीनगर पहुंचा। हालात काबू में किया। क्षेत्र में धारा 144 लागू होने की सूचना लोगों को दी है।
सोमवार को मोघट थाने में भी अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहा। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। रात से पुलिसकर्मी एलाउंस कर धारा 144 लगाने की जानकारी आम नागरिकों को देते नजर आए। पथराव करने के मामले में अशफाक पुत्र आरिफ सिगड़ निवासी कहारवाड़ी और मोहम्मद उबेद पुत्र मोहम्मद एजाज निवासी छीपा कालोनी सहित 15 अन्य लोगों पर 353, 332, 147, 148 और 149 में प्रकरण दर्ज किया। अशफाक और उमेद को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो फुटेज देखकर पुलिस शेष आरोपितों की तलाश कर रही है। हिंदू युवकों के अपहरण के मामले में मोहम्मद इरफान और अजहर अली को गिरफ्तार किया है।
कानून हाथ में लेने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। निश्चित तौर पर जो विघ्नसंतोषी लोग होते हैं वे इस तरह की अफवाहों को जन्म देते हैं और उसके बाद शहर का माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। आपके साथ है। कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में लेता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सामान्य जन किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे। यह जितनी भी सोशल मीडिया पर कई बार अफवाह चलती है उससे भ्रमित न हो। शहर का माहौल शांतिपूर्ण है।