अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) परिसर के पार्क में आवारा कुत्तों ने रविवार सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रविवार सुबह 7:30 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी के अंदर एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। मृतक की पहचान सफदर अली के रूप में हुई है जो कि थाना सिविल लाइन का रहने वाला है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें AMU कैंपस के पार्क में एक व्यक्ति को टहलते हुए देखा जा सकता है। वह टहलते-टहलते किनारे पर आकर रुक जाते हैं और अपना मोबाइल फोन देखने लगते हैं। इसी बीच, कुछ कुत्ते दौड़ते हुए वहां आते हैं और उन पर हमला बोल देते हैं। पहले तो पीड़ित शख्स कुत्तों के अटैक का विरोध करते हैं मगर कुछ ही देर में वह जमीन पर गिर जाते हैं। इसके बाद कुत्ते चारों ओर से उन्हें काटने लगते हैं। इस हमले की वजह से आखिरकार वह दम तोड़ देते हैं।