कजिन के साथ शादी करने वाला था असद, अब दोनों बेटियों को लेकर रफूचक्कर हुई बुआ

प्रयागराज। यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हुआ गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की जल्दी ही सगाई होने वाली थी। उसकी सगाई अपनी बुआ आएशा नूरी की बेटी से होनी थी। आएशा नूरी भी फिलहाल अपनी दो बेटियों के साथ फरार है। उमेश पाल की हत्या के मामले में आएशा नूरी और उसकी दो बेटियों के भी प्रयागराज पुलिस ने आरोपी बनाया है।

अतीक अहमद की 4 बहनों में से आएशा नूरी भी एक है। उसके पति डॉ. अखलाक अहमद को भी पुलिस ने मेरठ से 2 अप्रैल को अरेस्ट किया था। वह पेशे से सरकारी डॉक्टर हैं। अतीक अहमद के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि असद अहमद 20 साल का होने वाला था और उसकी शादी आएशा नूरी की बेटी से करने की योजना थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते थे। दोनों परिवारों में शादी को लेकर बातचीत चल रही थी और जल्दी ही सगाई कराए जाने की तैयारी थी।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन चाहती थी कि असद की शादी जल्दी हो जाए क्योंकि दो बड़े बेटे अली और उमर पहले ही अलग-अलग मामलों में जेल में हैं। ऐसे में उनकी शादी हो नहीं सकती थी। इसलिए परिवार चाहता था कि असद का ही निकाह करा दिया जाए। पने भाईयों और पिता की ही तरह 24 फरवरी से पहले असद के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं था। सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के अनुसार, उन्होंने अपने पिता को परेशान करने वाले वकील उमेश पाल को मारने के लिए कथित तौर पर एक ग्रुप को लीड किया था। पुलिस ने कहा कि वीडियो में असद को कथित तौर पर एक सफेद एसयूवी से बाहर निकलते और उमेश पाल और उनके गार्डों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है।

‘ये साजिश रची गई’
उमेश पाल की हत्या के बाद भी आएशा नूरी और उसका पूरा परिवार प्रयागराज आया हुआ था। तब आयशा नूरी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि मेरे भाई और उसके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। आयशा ने इस मामले को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि शाइस्ता परवीन को मेयर का चुनाव लड़ाने से रोकने के लिए ये साजिश रची गई है। बताते चलें कि उमेश पाल 25 जनवरी साल 2005 को प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था। इस मामले में अतीक अहमद और खालिद अजीम मुख्य आरोपी थे।

Exit mobile version