अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली प्रयागराज पुलिस, माफिया बोला- मुझे मारने की साजिश

अतीक अहमद

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गई है। इस दौरान अतीक अहमद ने कहा कि मुझे जान से मारने की साजिश की जा रही है। माफिया अतीक अहमद को हत्या के मामले में पूछताछ के लिए यूपी के प्रयागराज वापस लाए जाने पर मारे गए उमेश पाल की मां शांति देवी का कहना है कि गहन पूछताछ की जानी चाहिए। अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए।

अतीक अहमद से इस बार उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ की जानी है। 24 फरवरी को प्रयागराज में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्‍या कर दी गई थी। उमेश पाल, विधायक राजूपाल हत्‍याकांड में गवाह था। अतीक को पिछले दिनों उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा हो चुकी है। माना जा रहा है कि यूपी लाने के बाद अतीक को रिमांड पर लेकर उससे हत्‍याकांड की साजिश के बारे में विस्‍तार से पूछताछ हो सकती है। बताया जा रहा है कि अतीक को लाने के लिए यूपी पुलिस जिस गाड़ी को लेकर पहुंची है उसी गाड़ी से उसे पहले भी उमेश पाल अपहरण कांड में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया था।

इस बीच एसटीएफ को इस बात के पुख्‍ता सबूत मिले हैं कि साबरमती जेल से अतीक अहमद अपने गैंग के सदस्‍यों के साथ लगातार संपर्क में रहता था। यही नहीं उमेश पाल की हत्‍या के बाद उसने जेल से ही अपने बहनोई डॉ.अखलाक को फोन कर उमेश पाल हत्‍याकांड में शामिल रहे शूटर गुड्डू मुस्लिम को शरण दिलाने का इंतजाम किया था। बता दें कि उमेश पाल हत्‍याकांड में अतीक के बेटे असद और गुड्डू मुस्लिम सहित पांच शूटरों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम रखा गया है। पांचों फरार चल रहे हैं। इस मामले में अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन पर भी साजिश रचने का इनाम है। शाइस्‍ता के फरार होने के बाद उस पर भी 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

पिछली बार साए की तरह साथ चल रही बहन भी अब आरोपी
पिछली बार जब अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा था तो उसके काफिले के साथ-साथ उसकी बहन आयशा नूरी, उसकी बेटी भी अपनी कार से चल रही थी। आयशा नूरी ने आशंका जताई थी कि उसके भाई अतीक के फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है इसीलिए वह काफिले के साथ है। लेकिन अब उमेश पाल हत्याकांड में आयशा नूरी को भी आरोपी बन गई है। उस पर शूटरों की आर्थिक मदद और भागने का आरोप है। पुलिस आयशा की तलाश में जुटी है जबकि उसके पति डॉ.अखलाक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।कर जेल भेज चुकी है।

पिछले महीने ही प्रयागराज लाया गया था अतीक
पिछले महीने ही प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए अतीक को यूपी पुलिस की एक टीम साबरमती जेल से लेकर आई थी। उसे उमेश पाल अपहरण केस में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद उसे फिर से साबरमती जेल पहुंचा दिया गया था हालांकि साबरमती जेल पहुंचने के बाद अतीक ने कहा था कि वह फैसले को चैलेंज करेगा।

Exit mobile version