मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 28 मई को वीडी सावरकर की जयंती को ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का एलान किया है। सावरकर के विचारों को फैलाने और प्रचारित करने के लिए सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की।
सावरकर जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी सरकार
सीएमओ महाराष्ट्र के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया, ”मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा 28 मई को वीर सावरकर की जयंती को ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन वीर सावरकर के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
महाराष्ट्र में सावरकर का सम्मान
गौरतलब हो कि पिछले कई महीनों से स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर को लेकर कांग्रेस द्वारा सावरकर का अपमान किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता। राहुल के इस बयान पर देश की सियासत गरमा गई।
जहां बीजेपी ने इस मुद्दे पर राहुल और कांग्रेस पर निशाना साधा और आये दिन वीर सावरकर को लेकर अपमान जनक बयान दिए जा रहे है। ऐसे में महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना सरकार ने मै भी सावरकर अभियान शुरू किया है। वहीं महाराष्ट्र में BJP सरकार द्वारा वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाली गई है।