ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव में गाजियाबाद के उद्यमी प्रदीप कालरा को मिला सम्मान

रायपुर/गाजियाबाद। छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव-2023 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने गाजियाबाद के प्रतिष्ठित उद्यमी को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव में स्टील उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टील सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिये प्रदेश सरकार तत्त्पर है। स्टील उद्योग छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्टील उद्योग को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।कभी महंगी बिजली का संकट सामने आ जाता है, कभी ईंधन का संकट सामने आ जाता है, कभी सस्ते कच्चे माल की जरूरत शिद्दत के साथ महसूस की जाती है, तो कभी कोरोना और लॉकडाउन का संकट सामने आ जाता है, लेकिन कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार की नीति की वजह से उद्योग बंद नहीं हुए।

रायपुर में दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के 800 डेलीगेट्स आए। इस दौरान सीएम ने कविनगर औद्योगिक क्षेत्र के स्टोट्ज़ गियर्स प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रदीप कालरा को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। प्रदीप कालरा बीते 20 वर्षों से छत्तीसगढ़ की स्टील इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

Exit mobile version