‘वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’, उद्धव ठाकरे की राहुल को चेतावनी

File Photo

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक हो गए और उन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान न देने की चेतावनी दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह वीर सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनका अपमान नहीं करना चाहिए।

‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगते।’कई नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान की आलोचना की है। उद्धव ने कहा, “सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेल्यूलर जेल में कई यातनाएं झेली हैं। हम उन दर्द और पीड़ाओं को सिर्फ पढ़ और सुन सकते हैं लेकिन महसूस नहीं कर सकते हैं। यह बलिदान का एक रूप है। हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि अगर राहुल गांधी ऐसे ही वीर सावरकर की निंदा करते रहेंगे तो विपक्षी गठबंधन में ‘दरार’ आएगी।

उद्धव ने कहा,”वीर सावरकर हमारे भगवान हैं और उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने देवताओं का अपमान करना ऐसी चीज नहीं है जिसे हम बर्दाश्त करेंगे।”

उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए बना था और हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है लेकिन अगर हम इसमें समय बर्बाद करते हैं तो लोकतंत्र का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।’

Exit mobile version