दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार का बजट आज पेश होना था लेकिन इसमें पेंच फंस गया है। बजट पर गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा है कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा राशि क्यों आवंटित की गई है? इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार इतिहास में हो रहा है, जब किसी सरकार का बजट रोक दिया गया।
करीब दस दिन पहले बजट को मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा गया था। इस बीच 21 मार्च को बजट पेश करने की तारीख तय हो गई। दिल्ली सरकार का आरोप है कि केंद्र ने जानबूझकर बजट पेश होने वाले एक दिन पहले उसे मंजूरी देने के बजाय सवाल पूछे हैं। गृह मंत्रालय ने कहा, दिल्ली के उपराज्यपाल ने प्रस्तावित बजट पर कुछ चिंताओं को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के वित्तीय हित को ध्यान में रखते हुए उठाया था। इस पर गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में दिल्ली सरकार से अपील की है। दिल्ली सरकार आगे की कार्रवाई करने के लिए इन चिंताओं को दूर करने के लिए बजट को फिर से प्रस्तुत करेगा। दिल्ली सरकार इस पर चार दिन में अपना जवाब प्रस्तुत करे। दिल्ली के लोगों के लाभ के लिए सरकार को तुरंत जवाब प्रस्तुत करना चाहिए।
गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने साल 2023-24 के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापन पर खर्च का प्रावधान किया है, जिस कारण बजट पर रोक लगा दी गई है और इसको लेकर मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा है।
यह बात बोली केजरीवाल सरकार
गृह मंत्रालय की ओर से किए गए दावों को अरविंद केजरीवाल सरकार ने खारिज किया है। सरकार का कहना है कि गृह मंत्रालय इस मामले में झूठ बोल रहा है। आप सरकार की ओर से कहा गया है कि दिल्ली सरकार का कुल बजट 78800 करोड़ का है। इस में 2200 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च होने थे, जबकि विज्ञापन पर 550 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया था। पार्टी का कहना है कि विज्ञापन के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, पिछले साल भी विज्ञापन पर इतना ही खर्च किया गया था। बजट पेश न किए जाने की जानकारी आम आदमी पार्टी की ओर से दी गई थी। पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया था कि दिल्ली में कल बजट पेश नहीं होगा। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कल दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था और आज शाम केंद्र सरकार ने बजट पर रोक ला दी। सीधे गुंडागर्दी चल रही है।
PM को दिल्ली CM ने खत लिख पूछा- क्यों हैं नाराज?
उधर, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है- देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया। आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? ‘प्लीज, दिल्ली बजट मत रोकिए। दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए।