गाजियाबाद। इंदिरापुरम में एलेवटेड रोड पर स्टंटबाज और रील बनाने वाले हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए लगाए 45 सीसीटीवी में से 27 कैमरों के तार चोरी हो गए। इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन ने लापरवाही पर चार पीसीआर में तैनात 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इंदिरापुरम कोतवाली में उपनिरीक्षक ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
एलिवेटेड रोड पर आए दिन स्टंटबाजी और हुड़दंगबाजी होती है। इसे रोकने के लिए पिछले दिनों यूपी गेट से रोटरी गोल चक्कर तक उद्यमियों के सहयोग से 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। 15 मार्च को कविनगर औद्योगिक क्षेत्र और साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के उद्यमियों ने फीता काटकर एलिवेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया था। इनका कंट्रोल रूम वसुंधरा पुलिस चौकी पर बनाया गया है। प्रत्येक कैमरे पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम में 8-8 घंटे की शिफ्ट अनुसार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
वहीं पुलिस का कहना है कि तेज हवा चलने की वजह से कैमरों की रिकॉर्डिंग अचाानक बंद हो गई थी। काफी देर तक कंट्रोल रूम में रिकॉर्डिंग नहीं हुई तो पुलिसकर्मियों को शक हो गया। इसके बाद वसुंधरा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार हरकत में आ गए। वह तकनीशियन शुभम के साथ एलिवेटेड रोड पर पहुंचे तो जांच में उन्हें 27 जगह तार काटने के बाद गायब मिले।
डीसीपी विवेक चंद्र ने मामले को गंभीरता से लेकर एलिवेटेड रोड पर डयूटी में तैनात चार पीसीआर के दस पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। उनका कहना है कि इन पुलिसकर्मियों की डयूटी पुलिस लाइन से लगती थी। अब नए कर्मियों को हिदायत दी है कि यदि किसी ने भी लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।