रामलीला मैदान में किसान महापंचायत आज, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

File Photo

दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत करने जा रहे हैं। किसान रविवार से ही दिल्ली पहुंचने लगे हैं। किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। कई रूट को डायवर्ट किया गया है और लोगों से कहा गया है कि वह घर से निकलने से पहले एडवायजरी को देख लें।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने महाराजा रंजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, मिंटो रोड, कमला मार्केट से हमदर्द चौक, अजमेरी गेट, भावभूति मार्ग, चमन लाल मार्ग, पहाड़गंज चौक पर डायवर्जन किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि 20 मार्च को सुबह 9 बजे से कुछ रास्तों पर पाबंदी, रेग्युलेशन, डायवर्जन होगा, इन सड़कों पर यह डायवर्जन देखने को मिलेगा, लिहाजा इसे ध्यान में रखते हुए अपने गंतव्य को निकलें।

आम जनता के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ खास निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वह इन दिए गए रूट पर ना जाएं। दिल्ली रेलवे स्टेशन, ओल्ड दिल्ली रेलवे, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी जाने के लिए घर से पर्याप्त समय लेकर निकलें, ताकि रास्ते में डायवर्जन की वजह से जो देरी हो उससे होने वाली असुविधा से बचा जा सके। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, अपनी गाड़ियों को सही जगह पर ही पार्क करें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधी होने पर, किसी के द्वारा रोके जाने पर पुलिस को सूचना दें।

बता दें कि किसानों सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं, साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलने के दौरान किसानों के खिलाफ जो केस दर्ज हुए थे, उसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर हमे दिल्ली में आने से रोका गया तो हम बॉर्डर पर ही धरने पर बैठेंगे।

Exit mobile version