लोनी। लोनी क्षेत्र में रामेश्वरपार्क कॉलोनी स्थित होटल से एक चोर ने 6 एलईडी चोरी कर ली। चोर ने शनिवार रात होटल का कमरा किराए पर लेकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चारी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सर्वेश धामा का रामेश्वरपार्क कॉलोनी में होटल है। उन्होंने बताया कि 11 मार्च की शाम साढ़े 7 बजे एक युवक होटल में आया। उसने हयार मोहम्मद नाम का आधार कार्ड दिखाकर कमरा नंबर-101 बुक किया, अपना फोन नंबर लिखवाया। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया।। CCTV फुटेज के अनुसार, रात करीब साढ़े 12 बजे इस युवक ने अलग-अलग कमरो में जाकर दीवार से एलईडी स्क्रीन उतारनी शुरू कर दीं और 6 कमरों की एलईडी चोरी कर अपने कमरे में रख दी। इसके बाद उसने बेड पर पड़ी बेड सीट से उन्हें बांधा और करीबन 3 बजे पर वो एलईडी लेकर फरार हो गया।
आरोपी ने होटल के पीछे की दीवार पर टीनशेड के सहारे चादरों को रस्सी के रूप में बांधा। उन चादरों के जरिये पहले एलईडी को एक-एक करके नीचे उतारा और फिर खुद भी ऐसे ही उतरकर भाग निकला। रविवार सुबह होटल प्रबंधन को इस बात की जानकारी हुई तो होश उड़ गए। उन्होंने जब CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली तो पूरा मामला सामने आया। होटल मालिक सर्वेश धामा ने बताया कि पांच कमरे खाली पड़े थे, इसलिए वे लॉक नहीं थे। छठे कमरे में कस्टमर खुद था। आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर एलईडी स्क्रीन चोरी कर लिए।
सर्वेश धामा ने बताया कि पुलिस ने होटल में जाकर जांच-पड़ताल की है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत दे दी गई है। आरोपी ने होटल में रिसेप्शन पर जो आधार कार्ड जमा किया था, उसमें बदायूं के दातागंज का एड्रेस लिखा हुआ है। हालांकि पुलिस मान रही है कि या तो आधार कार्ड फर्जी हो सकता है या फिर आईडी का दुरुपयोग हो सकता है। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि चोर की तलाश की जा रही है।