गाजियाबाद। थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देखकर प्रेमी आत्महत्या करने को जेल रोड स्थित रेलवे ट्रैक पर लेट गया। मालगाड़ी के लोको पायलट की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने युवक को ट्रक से हटाया।
शहीदनगर साहिबाबाद निवासी शहजाद का एक परिचित जिला कारागार में बंद है। शुक्रवार सुबह वह अपने एक दोस्त के साथ परिचित से मिलाई करने आया था। मिलाई करने के बाद शहजाद सड़क किनारे खड़ा होकर शराब पीने लगा। इसी दौरान उसने अपनी प्रेमिका को एक अन्य युवक के साथ देख लिया। उसने प्रेमिका को रोककर युवक के बारे में पूछताछ की। उसके संतोषजनक जवाब न देने पर जमकर कहासुनी हुई।
इसीलिए वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा गया। लेकिन शहजाद की किस्मत अच्छी थी कि उस ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। इसकी रफ्तार कम थी और लोको पायलट की शहजाद पर नजर पड़ गई। आपातकालीन ब्रेक लगाए तो ट्रेन रुक गई।
डासना रेलवे स्टेशन से आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और शहजाद को हटाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। वह किसी प्रकार उसे समझा कर रेलवे स्टेशन ले गए। हापुड़ आरपीएफ प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि शहजाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है।
आरपीएफ के मुताबिक आरोपित शराब के नशे में था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसने घर के पास ही अपनी प्रेमिका को दोस्त के साथ पकड़ा था। दोनों खेत में अकेले थे। इस बारे में पूछने पर तीनों का आपस में झगड़ा हुआ।