यूपी में दर्दनाक हादसों में 6 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

पीलीभीत/शामली। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और शामली जनपद में बुधवार रात सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिवारों में चीत्कार मच गई।

जानकारी के मुताबिक गांव टिकरी निवासी कुलदीप, गांव रुरिया निवासी सूर्य प्रताप और थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव कटक बारा निवासी दीपक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बीसलपुर गए थे। वहां से तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग के पकड़िया मोड़ पर उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

शामली में तीन युवकों की मौत
शामली के कैराना इलाके में बुधवार रात करीब 12 बजे कांधला रोड पर ऊंचा गांव के पास वैगनआर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। वैगनआर में सवार तीन दोस्तों आदिल पुत्र महबूब, सादिक पुत्र फरीद, टोनी उर्फ शोएब पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला रायजादगान कांधला की मौत हो गई। जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Exit mobile version