कासगंज। मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को चित्रकूट पुलिस कासगंज जेल के लिए लेकर रवाना हो गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होते हुए विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज ले जाया जाएगा। विधायक अब्बास के काफिले में अपर एसपी के नेतृत्व में एक सीओ चार थानों की फोर्स व पुलिस बल तैनात है। कैदी वाहन से अब्बास अंसारी को ले जाया जा रहा है। चित्रकूट जेल के कमरे में हाल ही में पत्नी निखत के साथ अब्बास को पकड़ा गया था।
जिला जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निखत बानो बेरोकटोक मिलने आ रही थी। जेल में ही अब्बास अंसारी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जाने वाला था। यही नहीं अब्बास अंसारी की तरफ से सभी कैदियों को लजीज खाना और अफसरों को गिफ्ट देने की तैयारी भी कर ली गई थी। इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए 2 दिन पहले ही निकहत बानो पहुंची थी और उसने ही सभी तैयारियां की थी। बताया जा रहा है कि अब्बास अंसारी के बर्थडे में अधिकारियों के भी शामिल होने की प्लानिंग थी, लेकिन उससे पहले ही डीएम और एसपी ने छापा मार दिया और बर्थडे पार्टी बीच में ही रह गई।
एसपी, सीओ समेत चौकी प्रभारी पुरस्कृत
विधायक अब्बास अंसारी से बिना इंट्री मुलाकात करने के मामले में जेल के भीतर पत्नी निखत बानो अंसारी को गिरफ्तार करने के मामले में एसपी बृंदा शुक्ला, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, सीओ एलआईयू अनुज मिश्र व चौकी प्रभारी जिला कारागार श्यामदेव सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर डीजीपी डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने पुरस्कृत किया है। सभी को लखनऊ बुलाया गया था। मंगलवार दोपहर डीजीपी ने सभी को प्रशस्ति पत्र दिया।
वहीं कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने अब्बास अंसारी को चित्रकूट से कासगंज शिफ्ट करने का आदेश दिया। साथ ही, इस घटना में संलिप्त जेलकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जेल अधीक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या, दबाव या धमकी मिले तो इसकी सूचना तत्काल मुख्यालय को दें। घटना होने के बाद ऐसी बातों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा। साथ ही कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसी घटनाओं से सकारात्मक एवं अच्छे कार्य प्रभावित हो जाते हैं। उन्होंने जेल अधीक्षकों से 20 फरवरी तक जेलों में बंद टॉप टेन अपराधियों की सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही, सीसीटीवी से निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा।
निराश हुई पत्नी
विधायक अब्बास अंसारी के कासगंज ले जाने के आदेश होते ही उनकी पत्नी निराश हो गई हैं। सूत्र बताते हैं कि वह बार-बार मिलने की जिद कर रही हैं। जबकि निखत को विशेष सुरक्षा व्यवस्था में जेल में रखा गया है। ताकि वह किसी से मिल न सके।
पिता बांदा, बेटा कासगंज, बहू चित्रकूट जेल में
माफिया मुख्तार अंसारी लंबे समय से बांदा जेल में बंद है, जबकि उनके पुत्र विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल में मनी लांड्रिंग के मामले में बंद किया गया था। उन्हें अब कासगंज जेल में रखा जाएगा, जबकि बहू चित्रकूट जेल में रहेंगी।