दिल्ली। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पीडीपी चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया है। पीडीपी नेता मुफ्ती जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहीं थीं, जिसके बाद उनको पुलिस ने प्रदर्शनस्थल से हिरासत में लिया है।
महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में प्रशासन की ओर से की जा रही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने दिल्ली पहुंचीं थीं। इस दौरान पुलिस ने महबूबा मुफ्ती के साथ मौजूद अन्य पीडीपी नेताओं को भी हिरासत में लिया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है। जमीन वापस लेने के अलावा कई ढांचों को भी तोड़ दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दलों ने गरीबों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। बड़े स्तर पर अतिक्रमण के विरोध में बुलडोजर एक्शन के चलते विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है।
इससे पहले महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में गुंडा राज है। जम्मू कश्मीर को अफगानिस्तान की तरह तबाह किया जा रहा है।अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि बुलडोजरों की वजह से आज कश्मीर आपको अफगानिस्तान जैसा दिखेगा।