नई दिल्ली। तृणमूस कॉन्ग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान गाली दी। सदन में अध्यक्ष के सामने ‘अडानी ग्रुप’ पर मुद्दा रखने के बाद उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया। उनका यह शब्द संसद में गूंजते ही सत्तापक्ष के नेताओं ने काफी बवाल मचाया। भाजपा नेताओं ने कार्यवाही रुकवाते हुए कहा कि पहले मोइत्रा को माफी माँगनी चाहिए।
महुआ मोइत्रा मंगलवार शाम को अपनी सीट पर लगे माइक्रोफोन पर उस समय बेहद जोर से ‘हरामी’ शब्द कहते हुए रिकॉर्ड हो गई, जब टीडीपी सांसद के. राम मोहन नायडू लोक सभा को संबोधित कर रहे थे। पश्चिम बंगाल सांसद के यह कहते ही पूरे सदन में हंगामा हो गया। सत्ताधारी पार्टी के सांसदों ने हंगामा करते हुए कामकाज ठप कर दिया और महुआ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हालांकि इस पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ का रिएक्शन सामने नहीं आ पाया, लेकिन यह वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड करने लगा।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की जगह कार्यवाहक स्पीकर की भूमिका निभा रहे भृतहरि महताब ने महुआ की रिकॉर्डिंग को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, कुछ भी रिकॉर्ड नहीं होगा, कुछ बेहद आक्रामक व अभद्र शब्द उपयोग किए गए हैं, मैं संसदीय कार्यमंत्री से टीएमसी पार्टी से बात करने के लिए कहूंगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता व संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि वे लोकसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता से बात करेंगे। उन्होंने कहा, मैं उन्हें माफी मांगने के लिए कहूंगा क्योंकि यदि वह ऐसा नहीं करती तो यह उनके संस्कार हैं।