गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर हुड़दंगई करने वालों का रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने उसे संज्ञान में लेकर रिपोर्ट दर्ज की। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
रविवार का वायरल 43 सेकंड का वीडियो में एलिवेटेड रोड पर चार-पांच युवक फार्च्यूनर कार से रास्ता रोककर गले में राइफल की माला डालकर जाम छलका रहे हैं और नाच रहे हैं। सभी हरियाणवी गाना ‘मैं तेरे इश्क में भूल गया संसार’ पर डांस करते हैं। दो युवकों के हाथ में शराब से भरे डिस्पोजल ग्लास नजर आ रहे हैं। दो के हाथ में लाइसेंसी बंदूक है। बाकी दो युवक वीडियो बना रहे हैं। दूसरा, वीडियो 22 सेकंड का है। इसमें किसी कॉलोनी में कार के अंदर बैठा युवक फायरिंग कर रहा है। ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस को राइफल लहर जाने का पता चला और न गोली चल जाने का।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के गाड़ी की पहचान कर ली है। इंदिरापुरम ACP स्वतंत्र कुमार ने बताया, ” शुरुआती जांच में पता चला है कि फॉर्च्यूनर राजा चौधरी की है। वह कविनगर थाना के चिरंजीव विहार का रहने वाला है। राजा चौधरी और उसके साथियों पर इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।