यूपी में विधान परिषद की 5 सीटों के लिए वोटिंग जारी, समझिए समीकरण

File photo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांच विधान परिषद सीटों पर सोमवार सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम चार बजे तक मतदान चलेगा। नतीजे 2 फरवरी को आएंगे। चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच है।

समाजवादी पार्टी के लिए ये चुनाव बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि अभी विधान परिषद में सपा के 9 सस्स्य हैं और विधान परिषद में नेता विरोधी दल के लिए 10 एमएलसी होना ज़रूरी है। आज स्नातक कोटे की बरेली-मुरादाबाद, कानपुर और गोरखपुर-फ़ैज़ाबाद सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। साथ में झांसी, प्रयागराज और कानपुर में शिक्षक कोटे की सीट पर चुनाव हो रहा है।

किसे होता है एमएलसी चुनने का अधिकार
आज के चुनाव में क़रीब 7 लाख वोटर अपना वोट डालेंगे। अभी सौ सदस्यों की विधान परिषद में बीजेपी के 81 एमएलसी हैं। यूपी विधान परिषद में सौ सदस्य (एमएलसी) हैं। इनमें से 36 मेम्बर विधानसभा के सदस्य यानि विधायक चुनते हैं। 36 एमएलसी निकाय सदस्य चुनते हैं। दस एमएलसी ग्रेजुएट वोटर चुनते हैं। दस एमएलसी टीचर चुनते हैं और 8 एमएलसी को गवर्नर नॉमिनेट करते हैं।

39 जिलों में डाले जा रहे वोट
आज जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर शामिल हैं।

अभी ये हैं विधान पार्षद
गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक सीट, कानपुर खंड स्नातक सीट, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट, कानपुर खंड शिक्षक की सीट पर वोटिंग चल रही है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से वर्तमान में देवेंद्र सिंह एमएलसी हैं। वहीं, कानपुर खंड स्नातक सीट से अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट से जय पाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक सीट से सुरेश त्रिपाठी, कानपुर खंड शिक्षक सीट से राजबहादुर सिंह चंदेल एमएलसी हैं।

Exit mobile version