नई दिल्ली। दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने फ्लाइट हाईजैक होने का झूठा ट्वीट कर दिया। जैसे ही इसकी खबर अथॉरिटी और पुलिस को मिली वो एक्शन में आ गए। लेकिन अगवा होने की खबर झूठी निकली। इसके बाद पुलिस ने यात्री को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है।
खराब मौसम के चलते स्पाइसजेट की फ्लाइट को अपने सामान्य मार्ग से डायवर्ट होना पड़ा। जिसके बाद यह विमान जयपुर की बजाय दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड हुआ। यह बुधवार सुबह 9:45 बजे दिल्ली में उतरा और दोपहर 1:40 बजे तक इसे प्रस्थान करने की मंजूरी मिल गई।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बीच एक यात्री मोती राठौर ने ट्वीट किया था कि विमान को हाईजैक कर लिया गया है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट की तलाशी ली। करीब 5 घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा। तलाशी के बाद जयपुर के लिए रवाना किया गया।
इसके बाद यात्री को उसके सामान सहित विमान से उतार दिया। कानूनी कार्रवाई के लिए उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। बाद में सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट जयपुर के लिए रवाना हुई। मोती सिंह राठौड़ ने अपनी हरकत पर खेद जताया। कहा कि उड़ान भरने में हो रही देरी के कारण गुस्से में ऐसा लिख दिया था। मामले के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।