गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने डेढ़ महीने पहले अगवा हुई नाबालिग लड़की को बरामद किया। आरोपी सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया है। सलमान इस नाबालिग से निकाह करने की तैयारी कर रहा था। युवक कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित एक कालोनी से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित पूर्व में गढ़मुक्तेश्वर में भी दो युवतियों से शादी कर चुका है। किशोरी को भगाने में सहयोग करने वाले आरोपित के एक साथी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
मूलरूप से अमरोहा के नौगांवा सादात निवासी वर्तमान में वह गोविंदपुरम के केशव कुंज में रहकर विभिन्न कंपनियों में लोगों की नौकरी लगवाने के लिए कंसलटेंसी कर रहा था। सलमान ने गोविंदपुरम की ही एक कालोनी में रहने वाली 15 साल की किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और दोस्त गढ़मुक्तेश्वर के मोहम्मद मुहीत की मदद से 14 दिसंबर किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। किशोरी के स्वजन ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने 31 दिसंबर को मुहीत को गिरफ्तार कर लिया था जबकि सलमान फरार था। कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान ने बताया कि सलमान को पुलिस ने बुधवार को नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।
DCP सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि अपहरण के बाद आरोपी ने छात्रा को काशीपुर, ऊधम सिंह नगर समेत उत्तराखंड और यूपी के कई ठिकानों पर रखा। वो लगातार मोबाइल नंबर बदलता रहा, ताकि किसी को लोकेशन न मिले। अपहरण में शामिल रहा सलमान के दोस्त मुहीद को पुलिस 31 दिसंबर 2022 को जेल भेज चुकी है। मुहीद ने अपहरण की बात कुबूली थी, लेकिन उस वक्त सलमान की लोकेशन के बारे में उसे कुछ पता नहीं था।
DCP ने बताया कि सलमान ने करीब 6 साल पहले हापुड़ की एक हिन्दू लड़की से शादी की। इसके बाद उसने अपने ही सम्प्रदाय की युवती से दूसरा निकाह किया। तीसरी बार सलमान ने फिर एक हिन्दू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया, जो फिलहाल गर्भवती है। अब चौथी बार सलमान ने इस नाबालिग हिन्दू किशोरी को अपने जाल में फंसाया। पुलिस अभी आरोपित से पूछताछ कर रही है।