वाशिंगटन। अमेरिका के फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने को बताया कि बीती 11 जनवरी को देश में हवाई सेवाओं के ठप होने की वजह पता चल गई है। एफएए ने बताया कि एक अनुबंधित कर्मचारी की गलती की वजह से पूरे कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आई और इसके चलते ही पूरे देश में 11 हजार से ज्यादा हवाई सेवाओं को या तो रद्द करना पड़ा या फिर उन्होंने देरी से उड़ान भरी। एफएए ने कहा है कि अभी तक इस मामले में साइबर अटैक के सबूत नहीं मिले हैं।
एफएए के अनुसार, एक अनुबंधित कर्मचारी ने अनजाने में लाइव प्राइमरी डाटाबेस और बैकअप डाटाबेस को सिंक्रोनाइज करने के चक्कर में कुछ फाइलें डिलीट कर दीं, जिससे एफएए के कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आई। फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यकारी प्रबंधक बिली नोलन शुक्रवार को देश के सांसदों और एफएए स्टाफ के साथ एक वर्चुअल मीटिंग भी करेंगे, जिसमें वह घटना के बारे में पूरी जानकारी देंगे। बता दें कि अमेरिका की सरकार ने घटना के बारे में एफएए से पूरी डिटेल्स मांगी थी और हवाई सेवाओं के ठप होने का कारण पूछा था।
बीते हफ्ते एफएए ने बताया था कि नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम में तकनीकी कारणों से आई खराबी की वजह से हवाई सेवाएं ठप हुईं। साथ ही एफएए साइबर अटैक के एंगल से भी मामले की जांच कर रहा था। बता दें कि नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के तहत विमान के पायलट और फ्लाइट क्रू को जरूरी सेफ्टी नोटिस भेजा जाता है। बीती घटना से सबक सीखते हुए एफएए ने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को और मजबूत बनाने की बात कही है ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।