गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित पसोंडा में एक होटल में थूककर तंदूरी रोटी बनाने का मामला सामने आया है। हिन्दू रक्षा दल के पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने रोटी बनाने वाले तसरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया ने ये वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में ये भी लिखा- ‘देखो भाइयों इनकी मानसिकता, मदीना होटल पसोंडा पर खाने वाले अधिकतर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट किया जाए। लेकिन हिंदू भाईचारे को निभाने में लगा है। क्या यह भाईचारे को मानने वाले लोग हैं? आप ही निर्णय करो अब तो जागो, फिर कब जागोगे?’
51 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स तंदूर के पास खड़ा होकर रोटियां बना रहा है। आरोपी के साथ दो अन्य लोग तंदूरी रोटी बनाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच आरोपी रोटी पर थूकता भी दिखता है। इस दौरान होटल पर कई लोग खाना भी खा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उस पर आपत्ति दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
हिन्दू रक्षा दल के नेता अनिल चौधरी ने इसकी शिकायत थाना टीला मोड़ में की। जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो पसौंडा गांव में मुख्य रोड पर मदीना नामक होटल का है। होटल कर्मचारी तसरूद्दीन है, जो बिहार में किशनगंज का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।