नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ और WTF के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पदकवीरों का गुरुवार को दूसरे दिन भी जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच इसपर सियासत भी शुरू हो गई है। सीपीएम नेता वृंदा करात आज जब पहलवानों के समर्थन देने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया। खिलाड़ियों ने करात को दो टूक सुनाते हुए कहा कि यहां नेतागीरी नहीं करें।
पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीपीआईएम नेता वृंदा करात भी पहुंची थीं। मगर भरे से मंच से सबके सामने सीपीएम नेता वृंदा करात और उनके नेताओं को नीचे उतरना पड़ा। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहलवान बजरंग पुनिया मंच पर कुछ बोल रहे होते है। इसी दौरान उनके साथी खिलाड़ी इस बात की खबर देते है। जिस पर बजरंग पुनिया कहते है,” कौन है आप जो भी मैडम सामने आइए। इसके बाद वो उनसे कहते है कि आप लोग नीचे उतर जाइए। प्लीज मैडम इसको राजनीतिक मुद्दा न बनाए। बजरंग पुनिया आगे वृंदा करात से अपील करते है कि ये खिलाड़ियों का धरना है।”
इस बीच, पहलवानों के खेल मंत्रालय बुलाया गया है और वे सभी धरनास्थल से खेल मंत्रालय के लिए रवाना हो गए हैं। खिलाड़ियों साफ किया कि ये मंच नेताओं का नहीं है। उधर, केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों के पास अपना मध्यस्थ भी भेज दिया है। बीजेपी नेता और मशहूर पहलवान बबीता फोगाट ने भी खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है। उन्होंने आंदोलनकारी खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि वो जल्द उनकी समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगी।
DCW ने खेल मंत्रालय को भेजा नोटिस
इससे पहले बुधवार को कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर पहलवानों के आरोप पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था। नोटिस में स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कोच के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने नोटिस में सचिव से महिला पहलवानों द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कोच के खिलाफ की गई शिकायतें और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। साथ ही कुश्ती संघ द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की जानकारी, डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और कोचों के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामलों में आईसीसी की रिपोर्ट और आरोपितों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है।