चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर सीट पर लगातार आठ बार जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसबीर सिंह को हराकर मेयर पद जीत लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को कांटे की टक्कर में मात दी। अनूप को 15 जबकि आप उम्मीदवार को 14 वोट मिले।
म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चंडीगढ़ में कुल 36 सदस्य हैं। इनमें से 6 कांग्रेस पार्षदों और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के एकमात्र सदस्य ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। इसका फायदा बीजेपी को हुआ। वहीं बीजेपी के 14 और आम आदमी पार्टी के 14 पार्षद ने चुनाव में हिस्सा लिया।
29 वोट पड़े, बीजेपी को मिले 15
बीजेपी और आप के 28 पार्षदों के साथ ही एक वोट शहर के सांसद का था, जो पूर्व आधिकारिक सदस्य हैं। चंडीगढ़ मेयर पद के लिए सदन में कुल 29 वोट पड़े। बीजेपी को 15 वोट मिले, जबकि आप को 14 वोट मिले। पीठासीन अधिकारी ने कोई भी वोट न तो रद्द किया गया और न ही अवैध पाया गया। पड़े मतों के आधार पर पीठासीन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी अरुण गुप्ता को मेयर प्रत्याशी घोषित किया। प्रमुख मतदान शुरू करने से पहले, पूरे मतदान अभ्यास की निगरानी कर रहे चंडीगढ़ के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने सदन के सदस्यों को उनकी सभी शंकाओं को दूर करने के लिए सभी नियमों और विनियमों के बारे में जानकारी दी।
गुरबख्श रावत के आप में शामिल होने की अफवाह
चुनाव से पहले ही कांग्रेस की स्टार पार्षद गुरबख्श रावत के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की चर्चा तेज हो गई। इससे संबंधित एक फोटो भी तेजी से वायरल हो गई। वहीं कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे घटिया राजनीति बताया। वहीं गुरबख्श रावत कांग्रेस पार्षदों के साथ मीडिया के सामने भी आईं।