इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम खराब प्रदर्शन के बीच नए विवाद में फँस गए हैं। सोशल मीडिया पर बाबर के कुछ प्राइवेट वीडियो और फोटोज लीक हो गए हैं। जिसमें वह किसी लड़की के साथ आपत्तिजनक बातें करते हुए दिख रहे हैं। फिलहाल इस पर बाबर आजम और PCB की ओर से कोई बयान नहीं आया है। वहां के मीडिया ने भी कुछ नहीं लिखा है।
इंस्टाग्राम पर ईशा राजपूत नाम के हैंडल से ये तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए और दावा किया गया कि इसमें जो शख्स नजर आ रहा है वह पाकिस्तान का कप्तान बाबर आजम ही है। इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि तुमने जो किया, तुमको वही मिले। सोमवार शाम बाबर आजम के इस कथित वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मचा दी। उनके कुछ फैंस ने दावा किया कि यह उनकी छवि खराब करने के लिए बाबर के खिलाफ एक साजिश है। इसी के साथ ट्विटर पर #WeStandWithBabar और #StayStrongerBabarAzam जैसे हैशटैग भी ट्रेंड होने लगा है। वहीं कुछ अन्य लोगों का यह भी कहना है कि, वीडियो को मॉर्फ किया गया है और स्टार बल्लेबाज के खिलाफ झूठ नहीं फैलाने का आग्रह भी किया जा रहा है।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
बाबर आजम पर कुछ समय पहले एक महिला ने शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था। हमीजा मुख्तार नाम की महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर के साथ उसके संबंध तब थे, जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे। मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था। हालांकि महिला ने बाद में सभी आरोप वापस ले लिए थे।