गुरुग्राम। आर्थिक मंदी की चिंताओं के बीच भारत समेत दुनिया भर की कंपनियों में बड़े स्तर पर कर्मचारियों को अचानक नौकरी से बाहर कर दिया है। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon छंटनी के तहत भारत में करीब 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। नौकरी से निकाले जाने के बाद बेराजगार हुए लोग अपना दुख सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
गुरुग्राम के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जिसने पिछले पांच साल तक अमेज़ॅन के लिए काम किया था, उसको 11 जनवरी को कंपनी ने अचानक निकाल दिया। इस शख्स के लिए सबसे दुख की बात ये है कि उसने पिता को खोने के कुछ महीने बाद ही अपनी नौकरी से भी हाथ गवां बैठा है। अमेज़न इंडिया के सीनियर डेवलमेंट इंजीनियर ओमप्रकाश शर्मा ने नौकरी से निकाले जाने के बाद लिंक्डइन पोस्ट में लिखा “वर्ष 2022 मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है। पहले मैंने अपने पिता को खो दिया, मेरे पिता 2 से 3 महीने आईसीयू में संघर्ष किया, जिसके कारण मैं लगभग 4 महीने काम से दूर रहा। अब 11 जनवरी को मुझे अमेजॉन ने नौकरी से निकाल दिया है।
शर्मा ने ये भी लिखा कि अमेज़न में 5 साल का कार्यकाल उनके नौकरी के जीवन का सबसे शानदार समय रहा। उन्होंने लिखा इंडस्ट्री के कुछ सबसे काबिल लोगों के साथ काम करते हुए मैंने इसका पूरा आनंद लिया है और कॉर्पोरेट जीवन की अच्छे सबक सीखे हैं। मुझे बड़े पैमाने पर, ग्राहकों को डील करने वाले जटिल और नवीन डिजाइन समस्याओं पर काम करने का अवसर मिला। मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस दौरान मेरा साथ दिया।”
इंजीनियर शर्मा ने अन्य लोगों को जो उनकी तरह जॉब खो चुके हैं उन्हें प्रेरित करने की कोशिश की। उन्होंने अपने जैसे लोगों को पॉजिटिव रहने की गुजारिश की। उन्होंने लोगों से उन्हें संभावित अवसरों से जोड़ने का भी अनुरोध किया। उन्होंने लिखा ”उन लोगों के लिए जो एक ही नाव पर सवार हैं, जबकि यह कठिन समय है, पॉजिटिव रहें, प्रेरित रहें। जीवन में ये छोटी-छोटी रुकावटें आगे बढ़ने से नहीं रुकेंगी, वापस लड़ें और मजबूत होकर वापस आएं। मुझे आपसे थोड़ी मदद की जरूरत है, कृपया इस बात को चारों ओर फैलाएं ताकि मुझे सही अवसर मिले।