दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को दिल्ली की एक सत्र अदालत को बताया कि उसने शिकायतकर्ता पर पेशाब नहीं की थी। आरोपी ने कहा कि महिला ने ‘खुद अपनी सीट पर पेशाब की थी।’
मिश्रा के वकील ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला के सामने दिल्ली पुलिस की याचिका पर बहस करते हुए दलील दी। पुलिस ने अपनी याचिका में आरोपी से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति न देने के मैजिस्ट्रेट अदालत के आदेश में संशोधन का आग्रह किया था। आरोपी के वकील ने मिश्रा की ओर से कहा, मैं आरोपी नहीं हूं। कोई और होना चाहिए। उसने (महिला) खुद पेशाब किया। वह प्रोस्टेट से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थी, जिससे कथक नृत्य से जुड़े कई लोग पीड़ित लगते हैं। ये वो नहीं था। बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई उसकी (महिला की) सीट तक नहीं जा सकता था। वकील ने कहा, उसकी (महिला की) सीट पर केवल पीछे से ही जाया जा सकता था और किसी भी हालत में पेशाब सीट के सामने वाले हिस्से तक नहीं पहुंच सकता था। साथ ही शिकायतकर्ता के पीछे बैठे यात्री ने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की।
उन्होंने कहा, शिकायतकर्ता की ओर से पहली शिकायत घटना के एक दिन बाद की गई थी। दावा क्या था? पैसे लौटाने का। एयरलाइन ने ऐसा किया। पुलिस और प्रेस ने इस मामले को मजाक में बदल दिया है… क्या यह मामला इतना बड़ा था, क्या यह हत्या का मामला था कि मेरे मुवक्किल को गिरफ्तार करने के लिए बेंगलुरु पहुंचे और भगोड़ा कहा। उसे नौकरी से हटा दिया गया। आरोपी की नए सिरे से हिरासत के लिए तर्क देते हुए अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि घटनाओं के क्रम को स्थापित करने के लिए मिश्रा से पूछताछ की जरूरत है।
जज बोले- मैंने भी यात्रा की है
सेशन कोर्ट के जज ने हालांकि कहा कि फ्लाइट के एक तरफ से दूसरी तरफ जाना नामुमकिन नहीं है। न्यायाधीश ने फ्लाइट सीटिंग का डायग्राम पूछते हुए कहा, “क्षमा करें, लेकिन मैंने भी यात्रा की है। किसी भी लाइन से कोई भी आ सकता है और किसी भी सीट पर जा सकता है।” इससे पहले मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग ने बुधवार को मिश्रा की जमानत याचिका खारिज करते हुए उनके कृत्य को ‘बेहद घिनौना और अप्रिय’ करार दिया था। अदालत ने कहा कि इस कृत्य ने लोगों की नागरिक चेतना को झकझोर दिया है और इसकी निंदा करने की जरूरत है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, पुरुष यात्री शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान की बिजनेस क्लास में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। महिला द्वारा एयर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने चार जनवरी को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और गत शनिवार को उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया था।