विवेकानंद जयंती पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

गाजियाबाद। स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के सभागार में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य सुरेश कुमार कश्यप द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कवि सम्मेलन समारोह का शुभारम्भ किया गया। जिसके बाद अनाया भटनागर ने स्वागत नृत्य एवं छवि शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्राविधिक शिक्षा परिषद् के उपाध्यक्ष बलदेव राज शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। गुरुवार को अपराह्न 03 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम के क्रम में वरिष्ठ हिन्दी सेविका सुनीता छाबड़ा एवं वरिष्ठ उद्यमी सुरेश चन्द गुप्ता को मंच से सम्मानित किया गया।

इण्डस्ट्रियल एण्ड कॉमर्शियल वेलफेयर एसोसिएशन एवं गाजियाबाद इण्डस्ट्रीज फेडरेशन की ओर से आयोजित इस कवि सम्मेलन में अमेठी से आये कवि समीर अमेठवी ने गाय पर आधारित करुण रस की कविता ‘भूल कैसे गए मां तुम्हारी हूँ मैं’ सुनाई तो माहौल में गमगीन हो गया। काव्यपाठ के क्रम में मेरठ से आये कवि शान्तिस्वरूप ‘अनाड़ी’ ने हास्य रस की कविता ‘न खाकर थूकता हूँ मैं, न थूककर चाटता हूँ मैं, जिंदगी अपनी अपने अंदाज से काटता हूँ मैं’ सुनाकर लोगों को खूब हँसाया।

प्रयागराज से आयी कवयित्री सुधा सिंह संजीवनी ने सुरों में श्रंगार का गीत ‘पिया जी तोहे क्या बतलाऊँ’ प्रस्तुत किया, तो स्रोतागण झूम उठे। गोरखपुर से आये कवि विनय शुक्ल ‘विनम्र’ ने मंच का कुशल संचालन किया एवं ‘हम बच्चे हिंदुस्तानी हैं’ जैसी देशभक्ति की अनेक रचनाएं पढ़ीं।

जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक सी.के मौर्या, सेन्ट्रल प्रदूषण नियंत्रण नियंत्रण बोर्ड के सीनियर लॉ ऑफीसर अवनीश त्रिपाठी, एलडीएम हिमांशु शेखर तिवारी, फेडरेशन महासचिव अनिल कुमार गुप्ता सहित इन्द्रजीत सिंह, ब्रजेश अग्रवाल, काश्मीरीलाल, मुकेश गुप्ता, निर्मल सिंह सरीखे जनपद के अनेक उद्यमियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

Exit mobile version