जिनकी सुरक्षा में चलते हो, उन्हीं की चाय जहर क्यों लगती है- अखिलेश पर डिप्टी सीएम का तंज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव में अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती रहती है। इस बीच अखिलेश यादव का ‘चाय में जहर’ वाला बयान सुर्खियो में है। इस पर पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर पलटवार किया है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सपा मीडिया सेल ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। मुख्यालय में जब अखिलेश यादव को पुलिसकर्मियों ने पीने के लिए चाय दी तो अखिलेश यादव ने चाय पीने से मना कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा, “हम यहां की चाय नहीं पियेंगे। हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे। हम नहीं पी सकते, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं। हम बाहर से मंगा लेंगे।” अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए पूछा, “सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी जिन पुलिस के वीर जवानों की सुरक्षा में चलते रहते हो, उन्हीं के द्वारा चाय आपको ज़हर क्यों लगती है।”

वहीं मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की बात करें तो पुलिस ने उनके खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर चार मामले दर्ज किए हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज दो मामलों में वह नामजद है तो दो में सपा के ट्विटर हैंडल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version