जामनगर। मॉस्को से गोवा जा रहे चार्टर्ड विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल इसकी जामनगर में आपात लैंडिंग करवाई गई और सुरक्षा दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला।
गोवा एटीसी के पास एक मेल आया, जिसमें विमान में बम होने की सूचना दी गई। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में कुल 236 यात्री सवार थे और सबको सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था। बम निरोधक दस्ता और दमकल की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। इसके अलावा CISF के अधिकारी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी एयरपोर्ट पहुंचे।
सुरक्षा एजेंसियों ने नौ घंटे तक हवाईअड्डे की घेराबंदी की और विमान की सघन जांच की गई। जामनगर कलेक्टर ने बताया एनएसजी, पुलिस और बीडीएस टीमों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। यात्रियों के हैंड बैगेज, चेक-इन बैगेज की भी जांच की गई। उड़ान को मंजूरी दे दी गई है (टेकऑफ के लिए), औपचारिकताओं के बाद यह अपने गंतव्य, गोवा के लिए प्रस्थान करेगी।
जहाज पर सवार सभी लोग सुरक्षित
रूसी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाली अजूर एयर की उड़ान में कथित बम की सूचना के बारे में भारतीय अधिकारियों द्वारा दूतावास को सतर्क किया गया था। विमान की जामनगर भारतीय वायु सेना अड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। जहाज पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।