गाजियाबाद। जनपद में कोहरे और ठंड के कारण कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। शनिवार को जिला शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) विनोद कुमार मिश्र ने शीतलहर को देखते हुए CBSE, ICSE, मदरसा, माध्यमिक बोर्ड सहित अन्य सभी बोर्ड के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। बीएसए ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों और प्रबंधकों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि वे बच्चों को किसी भी कार्यक्रम या कार्य के लिए स्कूल न बुलाएं।
इसके अलावा लखनऊ में भी पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। राजधानी में 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा। वहीं शीत लहर भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।