गाजियाबाद। मोदीनगर में सीकरी खुर्द मार्ग स्थित रेलवे फाटक पार करते समय एक व्यक्ति छतीसगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रेन आती नहीं दिखी और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव सीकरी खुर्द निवासी तेजवीर सिंह अपनी पत्नी शिक्ष देवी पुत्री शिवानी व पुत्र मयंक के साथ रहते थे। वह एक ईंट भट्टे पर मुनीम काम करते थे। शनिवार सुबह वह मार्निग वॉक करने के लिए घर से सीकरी खुर्द मोदीनगर मार्ग की और निकले। सुबह आठ बजे के आसपास जब वह सीकरी खुर्द मार्ग पर पहुंचे तो रेलवे फाटक बंद था। बताया जा रहा कि वह बंद फाटक से नीचे निकलकर रेलवे ट्रैक पार करने लगे। इसी बीच दिल्ली से मेरठ की और जा रही छतीसगढ एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और तेजवीर उसकी चपेट में आ गई।
कोहरे में नहीं दिखाई दी ट्रेन
बताया जा रहा है कि ट्रेन उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। लोगों ने बताया कि अधिक कोहरा होने के चलते तेजवीर सिंह का ट्रेन दिखाई नहीं दी। हादसे में तेजवीर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।