गाजियाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में उद्यमी से 2.24 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया। आरोपितों ने फर्जी कंपनी बनाकर पीड़ित से 2.24 करोड़ रुपये की कीताबें ले ली। आरोप है कि शातिरों ने किताबें मंगाकर उसका भुगतान नहीं किया। लिंक रोड थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जी राम बुक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी स्कूली बच्चों की किताबों का प्रोडक्शन व मार्केटिंग करती है। तीन नवंबर 2022 को उनके पास महाराष्ट्र की कंपनी ने किताबें लेने के लिए संपर्क किया था। इसमें उन्हें अलग-अलग जगह पर किताबें देने की एवज में रकम अदा करने के लिए कहा गया था।
पिछले दो साल में उन्होंने 2.24 करोड़ रुपये की किताबें महाराष्ट्र भेजी। किताबों के भुगतान के नाम पर आनाकानी करनी शुरू कर दी। आरोपित कोरोना का बहाना बनाकर टालते रहे। जब आरोपितों ने भुगतान करने से मना कर दिया तो उन्होंने अपनी कंपनी ने कुछ पदाधिकारियों को जांच के लिए महाराष्ट्र भेजा। वहां जाकर पता चला कि आरोपित ने अपनी पत्नी व रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी कंपनी बना रखी थी।
अब लिंक रोड थाने में कंपनी के नौ लोगों पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा कराया है। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि मनोरंजन कुमार, अनमोल डी बोराडे, आनंद वी पलासकर, देवानंद तिवारी, राजेश रामाराव, रितेश तिवारी, सुशील कुमार दुबे, वैशुशंकर राव काकरीवार और विनीत कृष्ण मुरारी द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं।
Discussion about this post