गाजियाबाद। जनपद के आध्यात्मिक नगर स्थित सरस्वती कॉलिज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें योग प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह ने साधक-साधिकाओं को योगाभ्यास कराते हुए योग से होने वाले लाभ से अवगत कराया। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक एवं सचिव निर्मल सिंह, समन्वयक डॉ. अनीता सिंह, प्राचार्य डॉ. संजय कुमार एवं उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. कविता त्यागी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि इस शिविर में विभिन्न प्रदेशों से आये अनेक साधक-साधिकाएं हिस्सा ले रहीं है। जिसका आगामी 07 जनवरी को उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की कुलपति प्रो. सीमा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में समापन होगा।