देहरादून। कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। ऋषभ के कार एक्सीडेंट की तस्वीर देख हर कोई यही कह रहा था कि उनकी किस्मत अच्छी रही की वह बच गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा जिसमें शिखर धवन ने ऋषभ पंत को गाड़ी धीरे चलाने की सलाह दी है।
11 सेकंड का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान का है। ऋषभ पंत और शिखर धवन दोनों दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ही खेलते हैं। DC की जर्सी में नजर आ रहे दोनों क्रिकेटर्स शायद कोई गेम खेल रहे हैं, जिसमें पंत कैमरा के सामने शिखर धवन से कहते हैं, ‘एक एडवाइस, जो आप मुझे देना चाहो।’ धवन ने तपाक से जवाब दिया था, ‘गाड़ी आराम से चलाया कर’… दोनों फिर ठहाका लगाकर हंसने लगे। ठीक है मैं आपको एडवाइस लेता हूं और अब गाड़ी आराम से चलाऊंगा।’
ऋषभ पंत को शिखर धवन ने कहा था.. गाड़ी आराम से चलाया कर.. आज एक उदयीमान क्रिकेटर अस्पताल में पड़ा है.. गाड़ी आराम से चलाता होगा पर एक्सीडेंट तो हो गया न.. ट्रैफिक नियमों का पालन करिए, गाड़ी संभाल के चलाइए, खुद सुरक्षित रहिए, दूसरों को भी सुरक्षित रखिए..#RishabhPantAccident pic.twitter.com/NpNcYRoGp7
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) December 30, 2022
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, ‘रूड़की में प्राथमिक उपचार के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब देशभर में ऋषभ पंत के बेहतर स्वास्थ्य की कामना हो रही है। एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर है। उनके जल्दी ठीक होने की कामना।’
बता दें ऋषभ पंत का यह एक्सीडेंट उत्तराखंड के रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुआ था। पंत खुद ही कार चला रहे थे। हादसे के बाद पंत ने बताया था कि ड्राइविंग के दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।