उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस करने के मामले बढ़ने पर मंदिर प्रशासन ने मंदिर में मंगलवार से मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। काउंटर पर मोबाइल रखने के बजाए मंदिर में यदि भक्त मोबाइल ले जाएंगे तो उन्हें 200 रुपये जुर्माना भरना होगा।
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि भक्तों के मोबाइल फोन के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई है। काउंटर पर मोबाइल जमा करने पर एक स्पील दी जाएगी। जिसमें देने वाले का नाम,मोबाइल नंबर अंकित रहेगा। इसके अलावा एक क्यूआर कोड भी दिया जाएगा। मोबाइल और मोबाइल जमा करने वाले के फोटो भी कर्मचारी खींचेंगे, ताकि स्लीप गुम होने पर मोबाइल जमा करने वाले की पहचान हो सके।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर क्षेत्र में मोबाइल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिए हैं। इसके लिए सभी द्वारों पर लॉकर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उसके बावजूद भी कुछ यात्रियों ने मोबाइल उपयोग किया गया था, जिनसे ₹200 जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं।
डांस करने पर महिला सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया था
दिसंबर माह के पहले सप्ताह में मंदिर की दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर में ही डांस करते हुए फोटो वायरल कर दिया था। मंदिर प्रशासन ने दोनों को हटा दिया था। उससे पहले उज्जैन मेयर के फोटो पर भी विवाद हुआ था। लगातार मंदिर परिसर के फोटो वायरल होने के मामले सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन ने फोटोग्राफी प्रतिबंधित कर दी। मंदिर के सुरक्षाकर्मी भी स्मार्ट मोबाइल के बजाए कीपेड वाले मोबाइल ही रख सकेंगे।