गुजरात में ओवैसी की पार्टी को मिले Nota से भी कम वोट

File Photo

अहमदाबाद। गुजरात में 27 सालों से सत्ता में रहने के बावजूद इस बार भी गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को गुजरात चुनाव में Nota से भी कम वोट मिले हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 0.29 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। यह आंकड़ा नोटा को मिले वोट प्रतिशत से भी कम है। नोटा को गुजरात चुनाव में 1.58 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। जबकि आम आदमी पार्टी ने पिछली बार के विधानसभा चुनाव के मुकाबले राज्य में बेहतर प्रदर्शन किया है। पार्टी को इस वर्ष के चुनाव में 12.88 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने पहली बार में 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था और सभी की जमानत जब्त हो गई थी। आप को कुल 0.10 वोट प्रतिशत मिला था।

चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस के लिए इस बार के चुनावी नतीजे बड़ा झटका हैं। कांग्रेस को 2017 के चुनाव कांग्रेस को 77 सीटें तो भाजपा ने 99 सीटें जीती थी। लेकिन इस बार भाजपा को 156 और कांग्रेस को 17 सीट मिली है।

राज्य में 27 सालों से है BJP की सरकार
2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा माकपा के अलावा एकमात्र ऐसी पार्टी बन गई है जिसने लगातार 7 विधानसभा चुनाव जीते हैं। साल 1977 से 2011 तक 34 सालों तक बंगाल पर शासन करने वाली माकपा ने भी लगातार 7 चुनावों में जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version