रामपुर। उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर सभी राजनीति पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को रामपुर पहुंचे तो भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। अखिलेश के निशाने पर सबसे पहले दोनों डिप्टी सीएम आए। अखिलेश यादव ने एक बार फिर दोनों डिप्टी सीएम को सपा की सरकार बनाने का खुला ऑफर दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि 100 विधायक लाओ और सपा की सरकार बनाकर खुद मुख्यमंत्री बन जाओ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोनों डिप्टी सीएम पर चुटकी लेते हुए कहा, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक हमें माफिया कहते हैं, वो खुद सीएम बनना चाहते हैं। हमारा फिर ऑफर है कि 100 विधायक लाओ, सीएम बन जाओ। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, पुलिस का डर दिखाया जा रहा है, जो लोग सरकार में हैं, वो कानून का सम्मान नहीं करते। अखिलेश यहीं पर नहीं रुके। भाजपा सरकार की तानाशाही का हवाला देते हुए अखिलेश बोले- ये वोट की ताकत से आए हैं और उसी से जाएंगे। पंचायत चुनाव में हमने जबरदस्ती देखी। 2022 चुनाव में जहां जनता थी, उन्हें हरा दिया और जिनकी कुर्सियां खाली थीं वो जीत गए।
5 दिसंबर को यूपी में उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीट (रामपुर और खतौली) और मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होना है वहीं 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है। रामपुर से विधायक आजम खान और खतौली से विधायक विक्रम सैनी को अयोग्य ठहराया गया है, इसलिए वहां उपचुनाव हो रहा है।
सितंबर में भी दिया था अखिलेश ने ऑफर
गौरतलब है कि बिहार में राजनीतिक उठा-पटक के बाद अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य को भी बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेना चाहिए। उन्होंने ऑफर देते हुए कहा था कि अगर मौर्य 100 विधायकों के साथ सपा में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें (मौर्य) को सीएम बना दिया जाएगा। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते इसे अखिलेश यादव की लालसा करार दिया था।