दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘हिंदुत्व’ के मुद्दे पर अपना पक्ष साफ किया। उन्होंने कहा कि वह केवल हिंदुत्व के नाम पर ही वोट नहीं मांगते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने उन आरोपों का जवाब दिया, जहां कहा जा रहा था कि वह गुजरात में प्रचार के दौरान ‘भाजपा के हिंदुत्व का रास्ता ले रहे हैं।’ इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदू हूं, अगर हिंदुत्व नहीं करूंगा तो और क्या करूंगा।’ इस दौरान उन्होंने नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों की मांग को भी दोहराया और आरोप लगाए कि केवल भाजपा ने इसका विरोध किया था।
उन्होंने कहा, ‘…जैसे ही मैंने यह कहा भाजपा ने हमें भला बुरा कहना शुरू कर दिया। केवल भाजपा ने इसका विरोध किया, किसी और ने नहीं। मुझे समझ नहीं आता कि परेशानी क्या है। इंडोनेशिया मुस्लिम बहुल देश हैं, लेकिन करंसी पर गणेश की तस्वीर लगा रहे हैं, वहां कोई विरोध नहीं कर रहा।’
केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने गुजरात के लोगों से आप को वोट देने की अपील की है, कांग्रेस या आप को नहीं। मैं केवल हिंदुत्व के नाम पर ही वोट नहीं मांगता। लोगों को आप से बहुत उम्मीदें हैं और मैं एक देशभक्त नागरिक हूं, जो जब स्कूल और अस्पताल की बात आती है तो राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव करने में सक्षम है। मैं देश के हर हिस्से में मोहल्ला क्लीनिक मुहैया करा सकता हूं।