वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को समलैंगिक विवाह विधेयक की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक विधेयक पारित कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विधेयक के समर्थन में वोट करते हुए कहा कि प्यार प्यार है और अमेरिकियों को उस व्यक्ति से शादी करने का अधिकार होना चाहिए जिसे वे प्यार करते हैं।
साल 2015 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिंक विवाह को मंजूरी दी थी और अब सीनेट ने ऐसे जोड़ों की रक्षा के लिए भी बिल को पारित कर दिया है। इस कानून के पारित होने से हजारों ऐसे जोड़ों को राहत मिलेगी, जिन्होंने समलैंकिग शादी की हुई है। मंगलवार को इस बिल को सीनेट में 61-36 के बहुमत से मंजूरी दी गई, जिसमें 12 रिपब्लिकन सीनेटर्स का भी समर्थन शामिल है।सीनेट में बहुमत दल के नेता चक शूमर ने कहा कि, ये बिल “लंबे समय से आ रहा है” और अमेरिका के “अधिक समानता की दिशा में कठिन लेकिन कठोर मार्च” का हिस्सा है। डेमोक्रेट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी अभी भी संसद के दोनों सदनों में अपना बहुमत बरकरार रखे हुई है।
वहीं, अब समलैंगिक कानून सीनेट में पास होने के बाद सदन में जाएगा और सदन में पास होने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन की मंजूरी के लिए ये बिल व्हाइट हाउस भेजा जाएगा और जब बाइडेन हस्ताक्षर कर देंगे, तो ये बिल कानून बन जाएगा। डेमोक्रेटिक पार्टी का दावा है, कि हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में भी वो इस बिल को पास करा लेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस विधेयक के पारित होने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज के द्विदलीय सीनेट में विवाह अधिनियम के सम्मान के साथ पारित होने से साबित होता है कि हमारा देश एक मौलिक सत्य की पुष्टि करने जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्यार-प्यार होता है। मैं इस कानून को पारित करने और इसे अपनी डेस्क पर भेजने के लिए सदन की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जहां मैं गर्व से कानून पर हस्ताक्षर करूंगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने के बाद यह सुनिश्चित होगा कि LGBTQ के युवा इस बात के साथ बड़े होंगे कि वे भी पूर्ण, खुशहाल जीवन जी सकें और अपने परिवार का निर्माण कर सकें।