रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने अपने पूर्व मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वफादार आज भी हमारे साथ हैं, जबकि ठेकेदार भाग गए हैं। वह अपनी कोठियों का हिसाब नहीं दे पा रहे थे। भाजपा के मंच पर अब अपराधी भी बैठ रहे हैं।
आजम खां ने अपने मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू के साथ छोड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा साथ छोड़कर जाने वाला कहता है कि दरी नहीं बिछाएगा, लेकिन याद रखना आठ तारीख के बाद ये दरी नहीं बिछाएंगे, बल्कि पोछा लगाएंगे। उन्होंने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को जिताने की अपील की। दरअसल, आजम के मीडिया प्रभारी ने भाजपा में शामिल होने पर कहा था कि अब अब्दुल (यानी मुसालमान) अब दरी नहीं बिछाएगा। आजम खां ने उसी बात पर तंंज कसा।
आजम खां ने कहा कि बहुत सारी सरकारें आईं और गईं। हमारी सरकार भी आई और गई, लेकिन हमारी सरकार में भाईचारा और शांति थी। अब घरों के दरवाजे तोड़े जा रहे हैं। औरतों के थप्पड़ मारे जा रहे हैं। घसीटकर थानों में बंद किया जा रहा है। हमने तो मंत्री बनकर अपने शहर में सड़कें बनवाईं, इमारते बनवाईं, गरीबों के लिए घर बनवाएं।