अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ 2 दिन बाकी है। इस बीच, भाजपा ने आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा ने गोपाल इटालिया का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो के जरिए भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख और अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया ने हिंदुओं का अपमान किया है।
भाजपा के आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, AAP के प्रदेश अध्यक्ष और केजरीवाल के करीबी विश्वासपात्र, स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायियों का मजाक उड़ाते हैं और उनकी मान्यताओं को ‘बकवास’ कहते हैं। दुनिया भर में लाखों हिंदू भगवान स्वामीनारायण की शिक्षाओं का सम्मान करते हैं और उनका पालन करते हैं। गुजरात ऐसे कट्टरपंथियों को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
Gopal Italia, AAP state president, and close confidant of Kejriwal, ridicules followers of Swaminarayan Sampraday and calls their beliefs “BULLSHIT”.
Millions of Hindus across the world revere and follow teachings of Bhagwan Swaminarayan.
Gujarat will never accept such bigots… pic.twitter.com/cz2T1QeBal
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 29, 2022
भाजपा ने इससे पहले भी गोपाल इटालिया के कुछ वीडियो शेयर किए थे। एक वीडियो में गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी की मां को लेकर विवादित टिप्पणी की थी तो एक अन्य वीडियो में उन्हें मंदिरों और कथाओं को शोषण का अड्डा बताते हुए सुना जा सकता था।
इटालिया के इन वीडियो ने कुछ समय के लिए पार्टी को असहज कर दिया था। आम आदमी पार्टी ने कहा था कि ये वीडियो पुराने हैं जब इटालिया ‘आप’ में नहीं थे। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। तब भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे थे, लेकिन पार्टी अपने नेता के बचाव में नजर आई थी।
Discussion about this post