वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकांउट से बैन हटे करीब एक सप्ताह हो रहा है। इसके बाद भी ट्रंप ने ट्विटर पर एक भी ट्वीट नहीं किया है। इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि, ट्विटर चीफ एलन मस्क का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई समस्या नहीं है कि पूर्व राष्ट्रपति मस्क ने एक भी ट्वीट नहीं किया है।
मस्क ने कहा, ‘अगर ट्रंप ट्वीट नहीं कर रहे हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि उनका अकाउंट बैन करके जो बड़ी गलती हुई थी, उसे ट्विटर ने ठीक कर दिया है क्योंकि ऐसा बिना किसी कानून या सर्विस टर्म के उल्लंघन के बावजूद हुआ था। एक मौजूदा राष्ट्रपति का अकाउंट सस्पेंड करने से ट्विटर के प्रति अमेरिका का आधी आबादी का विश्वास कम हो गया था।’
एलन मस्क ने इसके बाद यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन के लेकर अपनी राय रखी। मस्क ने यह भी बता दिया कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जगह बाइडेन को वोट दिया था। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘यह याद दिलाना चाहता हूं कि मैं ओबामा-बाइडेन की प्रेसीडेंसी का समर्थक रहा हूं और मैंने ट्रंप की जगह बाइडेन को वोट दिया।’
बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के बाद कैपिटल हिल पर भड़की हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया था। हालांकि, एक सप्ताह पहले एलन मस्क ने उनके खाते को बहाल करने के लिए एक पोल का सहारा लिया, जिसमें ट्रंप के खाते को बहाल करने के पक्ष में करीब 51 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इसके बाद ट्विटर ने ट्रंप के खाते पर से बैन हटा लिया था।