भीलवाड़ा। राजस्थानके भीलवाड़ा शहर में गुरुवार को पुरानी रंजिश में दो मुस्लिम भाईयों पर गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने 48 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है।
शहर के बड़ला चौराहे पर गुरुवार को इब्राहिम पठान और टोनी पठान नामक युवक खड़े थे। इस बीच बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें गोली मार दी। जहां एक युवक की उपचार के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद शहर में आक्रोश फैल गया। युवक की मौत के बाद उसके परिवार वालों और मुस्लिम समाज के लोगों ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई, हॉस्पिटल में लगे शीशे तोड़ दिए गए, कम्प्यूटर को तोड़ दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया।
प्रशासन ने एहतियातन महात्मा गांधी, बडला चौराहा, भीमगंज, कोतवाली समेत शहर में हर तरफ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी भी की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है। एसपी ने जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है। अजमेर संभागीय आय़ुक्त ने भीलवाड़ा में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।
बता दें कि भीलवाड़ा में कोतवाली थाना इलाके में इसी वर्ष मई में आदर्श तपाड़िया की आपसी दुश्मनी की वजह से दो गुटों में जमकर झगड़ा हुआ और चाकू मारकार हत्या कर दी गयी है। 10 मई की रात को कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर में आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोका और उसके सीने में चाकू मार दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।इस हत्या के बाद शहर में तनाव की स्थिति हो गई थी।
आदर्श तापड़िया की हत्या के बाद उसके छोटे भाई मयंक ने नामजद इब्राहिम पठान के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने उसे आरोपी नहीं माना था। तब से मयंक के मन में बदले की आग धधक रही थी। उसने गुरुवार को अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए इब्राहिम और उसके भाई को गोली मारी जिसमें इब्राहिम की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर अवस्था में घायल हो गया।